0006.jpg0006.jpgdown_gradientdown_gradient

मंदिर से मिले फूलों को



कब तक अपने पास रखना



चाहिए


कई बार

हमें आशीर्वाद के रूप में संत जनों के हाथों से

फूल मिलते हैं ।
परंतु घर में आने के बाद हम उन फूलों को आदर

पूर्वक अपने घर के मंदिर में रख
देते हैं ।

पंडित लोग या हमारे गुरुजन हमे ये फूल

घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए देते हैं

ताकि भगवान का आशीर्वाद उन पर बना रहे
और
घर में खुशहाली बनी रहे ।

परंतु

उन फूलों को घर के मंदिर

में कितने समय तक रखना चाहिए ?

हमें उन फूलों को घर में मुरझा जाने के बाद उनको किसी गमले में डाल देना ाहिए

या

बहते हुए पानी में प्रवाह कर देना चाहिए ।

अगर सूखे हुए,
मुरझाए हुए

फूल हम अपने घर में रखते हैं तो.....



घर में नकारात्मक ऊर्जा का
प्रवाह होता है ।








इसलिए हमें उन फूलों को

ज्यादा समय तक अपने घर

के मंदिर में नहीं रखना चाहिए






ये है दुनिया का एकमात्र मंदिर
Next Story Click Here