ओना कोना मंदिर आने वाले समय का सबसे खूबसूरत पिकनिक स्पॉट और पर्यटको का पहला पसंद होगा |
यह मंदिर बालोद, छत्तीसगढ़ के गुरूर विकास खंड के अंतर्गत आता है | यहा है भगवान शिव को समर्पित मंदिर |
ओना कोना मंदिर एनएच-30 मार्ग से रायपुर-बस्तर मार्ग मे रायपुर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी मे, धमतरी के 35 किलोमीटर की दूरी पर व बालोद से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |
यह मंदिर बहुत ज्यादा पुराना न होकर नया है और अभी भी इस मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है |
ओना कोना गंगरेल बांध का एक छोर होने के अलावा यह गंगरेल का डुबन क्षेत्र है इसलिए मंदिर के आस पास यहा वर्ष भर पानी रहता है
मंदिर के संस्थापक के अनुसार यह मंदिर महाराष्ट्र के नासिक स्थित श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम की तर्ज पर बनाया जा रहा है
मंदिर निर्माण का उद्देश्य यही है कि गरीब परिवार जो नासिक (तीर्थ यात्रा) पर नहीं जा पाते, वे यहां ओनाकोना आकर दर्शन लाभ लेंगे