0002.jpg0002.jpg 0002.jpg0002.jpg
दुनिया की सबसे खूंखार जनजाति...

जिसकी अजीबों-गरीब
रस्मों के बारे में जानकर आप हो जाएंगे

शॉक !



ये आदिवासी प्रजाति आज भी हजारों साल पुरानी परंपराओ
को फॉलो कर रही है और  जंगलों में वास करती
है ।
ये जनजाति है इथियोपिया की खूंखार


मुर्सी जनजाति
ये जनजाति बेहद खतरनाक होती हैं ।

इथियोपिया की इस
खूंखार मुर्सी जनजाति में जो लोग आते है

उनकी सोच ही ऐसी होती है कि

किसी की हत्या कर देना मर्दानगी की निशानी है ।
दक्षिण इथियोपिया इसके अलावा सूडान बॉर्डर की ओमान घाटी
में ये जनजाति निवास करती है

इनके पास एक से एक बेहद खतरनाक हथियार होते है

जिससे पल भर में किसी को भी मौत के घाट उतारा जा सकता है ।





इस जनजाति से जुड़ी कुछ

अजीबो-गरीब रिवाज काफी

फेमस और

काफी चौंका देने वाली हैं ।
इस जनजाति की जो महिलाएं होती है

उनके निचले होंठ में लकड़ी


या मिट्टी की डिस्क पहना दी जाती

है...

ऐसा बॉडी मॉडिफिकेशन

प्रक्रिया के तहत किया जाता है,

जिससे महिलाए किसी की बुरी

नजर से बच सकें ।
मुर्सी समुदाय की आबादी की बात की जाए तो ये लगभग 10 हजार की संख्या में है
और ये लोग मानते हैं कि किसी दूसरे को मारे बिना खुद जीवित रहने का कोई मतलब ही नहीं है उससे अच्छा मर जाने में ये लोग विश्वास रखते हैं ।
ये लोग अब तक सैकड़ों लोगों को मार चुके हैं । कोई बिना इनकी इजाजत के अगर इनके एरिया में घुस आए

तो समझ लीजिए उसकी मौत आ चुकी है क्योंकि
ये लोग उसकी हत्या कर डालते हैं ।
इस जनजाति की हत्या कर देने वाले रवैये की वजह से इथियोपिया की सरकार ने इस जनजाति के संपर्क में किसी का भी आना बैन कर दिया है ।



अगर कोई विदेशी या फिर राष्ट्रप्रमुख इथियोपिया मे आता
है तो वो गेस्ट के तौर पर इस मुर्सी जनजाति को देखना चाहता है तो उसे पूरी आर्म्ड
गार्ड के सुरक्षा में रखते हुए इस जनजातीय एरिया का दौरा कराया जाता है ।